चित्रगुप्त प्रकटोत्सव पर स्तुति और हवन पूर्णाहुति का आयोजन
झांसी: आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के अवसर पर रविवार दिनांक 4 मई को शिव परिवार कालौनी, पंचवटी स्थित अंजनी माता के मंदिर प्रांगण में लखन लाल सक्सेना द्वारा नवनिर्मित कराये गये श्री चित्रगुप्त मन्दिर पर प्रातः 9-00 बजें से 11-00 बजें तक पूजा अर्चना, श्री चित्रगुप्त कथा, श्री चित्रगुप्त चालीसा, श्री चित्रगुप्त स्तुति एवं हवन पूर्णाहुति उपरान्त महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
चित्रांश आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा समस्त कायस्थ परिवारों से अपील की गई की सभी निर्धारित समय पर इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने का कष्ट करें।
रिपोर्टर अंकित

No Previous Comments found.