पीड़ित ने मऊरानीपुर कोतवाली में की शिकायत दबंग फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे हैं धमकी

झांसी।
मऊरानीपुर के ग्राम घाट लहचूरा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ने कोतवाली प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनाँक 02 मई 2025 की दोपहर करीब एक बजे अपने निजी काम से मऊरानीपुर आ रहा था। तभी गरौठा चौराहे के पास ग्राम पहाडी बुजुर्ग थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने रोका और बोला तुमसे मैंने रुपये मांगे थे। क्यों नहीं दे रहे हो। अब हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखा देंगे। मैंने कहा तुमसे ठेकेदारी के काम के लिए जो पैसा लिया था। उसका पूरा हिसाब हो गया है।अब पैसे किस काम के माँग रहे हो। तभी उक्त व्यक्ति गुस्से में आकर गाली-गलौच करने लगा। और मारपीट करने को आमादा हो गया। मैंने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। बोला कि पैसे नही दिए हो तुम्हें जाई-टोना करवा कर मरवा देंगे। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति फ्राड क़िस्म का है। उसको ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग में रोजगार सहायक के पद पर तैनात रहते समय भृष्टाचार में लिप्त होने पर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वर लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। जिसका मुकदमा टीकमगढ़ जिला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की माँग की है।
रिपोर्ट- संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.