अवैध शराब के खिलाफ आबकारी का अभियान, पकडी 470 लीटर अवैध शराब

झांसी: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग की जनपद में गठित टीमों द्वारा निरंतर प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक मनोज कुमार श्रीवास्तव मय आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 सुरेश चौहान व स्टाफ द्वारा थाना रक्सा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु परवई, पूनावली, सारमऊ, पोलीबाबा तथा प्रेमनगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 470 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गये। दबिश के दौरान लोगों को अवैध शराब के बारे में जागरूक किया गया। जनपद की मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा पान करते लोगों के विरुद्ध थाना पुलिस प्रेमनगर के साथ अभियान चलाया गया और लोगों को चेतावित भी किया गया।
रिपोर्टर अंकित
No Previous Comments found.