रेल चिकित्सालय की सराहनीय पहल,अब ट्रेन में सदैव उपलब्ध होगी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा

झांसी: मंडल रेल चिकित्सालय, झांसी द्वारा यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक प्रशंसनीय पहल की गई है।रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुपालन में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा के मार्गदर्शन में अब गाडी में कार्य कर रहे प्रत्येक टिकट जांच कर्मी (TTE) को विशेष प्राथमिक उपचार पेटी प्रदान की गयीं है ताकि ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिल सके।
इस पहल का उद्देश्य ट्रेन में यात्रा के दौरान होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे उल्टी, दस्त, हल्का बुखार या मामूली चोटों से पीड़ित यात्रियों को तत्काल राहत पहुँचाना है। इससे पहले यात्रियों को ऐसी स्थिति में अगला स्टेशन आने तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी,  अगले स्टेशन पर चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरान्त दवाएं प्रदान की जाती थी I  जिससे न केवल असुविधा होती थी बल्कि ट्रेन की समयपालनता भी प्रभावित होती थी। अब यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से  पुरानी व्यवस्था के साथ साथ यह नयी व्यवस्था प्रारंभ की गयी I
अब, इन उपचार पेटियों के माध्यम से यात्रियों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इन्हें नियमित रूप से रिफिल किया जाएगा ताकि इनका उपयोग प्रभावी रूप से हो सके। उल्लेखनीय है की मंडल रेल चिकित्सालय द्वारा की गयी इस व्यवस्था में स्पेशल फर्स्ट एड को बहुत ही सरलता से उपयोग हेतु तैयार किया गया है, जिससे कोई भी पढ़ा-लिखा व्यक्ति बड़ी ही आसानी से उपयोग कर सकता है I साथ ही किस दवा  का उपयोग किस मर्ज के लिए है, इसका भी सरलता से उल्लेख किट में उपलब्ध है I जैसे की सिरदर्द, मलहम,  एलर्जी, बॉडी पैन, डायरिया, पेट दर्द तथा सीने में दर्द, बीपी जैसी जटिल दवाइयां भी पट्टी के साथ उपलब्ध है I       
इस पहल के शुभारंभ के अवसर पर अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षकडॉ. महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा स्पेशल फर्स्ट एड किट प्राप्त करने वाले टिकट जांच कर्मी उपस्थित रहे।
रेल प्रशासन की यह अभिनव सोच यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
रिपोर्टर अंकित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.