डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा का आयोजन

झाँसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ग्राम टेहरका में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन दिनांक 15  मई से प्रारम्भ होकर 18 मई तक जारी रहेगा। इस यज्ञ का प्रमुख उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का विस्तार करना, समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन, नैतिक मूल्यों का उन्नयन, ग्राम व क्षेत्र के लोगों में सुख शांति व समृद्धि एवं संस्कारों के लिए जन-जन को प्रेरित करना है। कार्यक्रम के प्रथम दिन सायं 3:00 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर गढ़ी स्कूल पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा गायत्री परिवार के प्रमुख उद्देश्यों में से समाज निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण एवं परिवार निर्माण भी प्रमुख उद्देश्य हैं। यदि वास्तविकता में समाज का उत्थान करना है तो लोगों में शिक्षा व ज्ञान के महत्व को जगाना अत्यंत आवश्यक है। सनातन धर्म में गायत्री मंत्र का विशेष महत्व है, गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति की आत्मा की शुद्धि होती है साथ ही मन मस्तिष्क में नवीन चेतना भी जागृत होती है। आजकल के आपाधात्री भरे समय में से हमें कुछ समय निकालकर मंत्रों का उच्चारण अवश्य करना चाहिये। इस अवसर पर, नित्यानंद त्रिपाठी, B L विश्वकर्मा, डॉ महेश खत्री, के के  चौरसिया, रमेश तिवारी, हरिशंकर चौरसिया, राजेश दांगी, आलोक तिवारी, रोहित सोनी, सुमित विश्वकर्मा, सोनू चौरसिया, मोक्ष रजक, वैष्णवी, गंगा, स्वाती, ज्योति, नवल किशोर शर्मा, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, सुशांत गुप्ता, सुमित परिहार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.