नगर आयुक्त ने किया नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण

झांसी: नगर आयुक्त द्वारा आज नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कसाई मण्डी स्थित नाले का निरीक्षण किया गया, जिसमें श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। नगर आयुक्त द्वारा स्थल पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य को तीव्र गति से तलीझाड़ साफ कराने के निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। स्थल पर उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त नाले में जहॉ-जहॉ जे.सी.बी. की आवश्यकता होती है तो नाला सफाई का कार्य जे.सी.बी. के माध्यम से कराया जा रहा है। साथ ही उक्त नाला सफाई के कार्य हेतु सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को भी नाला सफाई का कार्य शीघ्र कराने के साथ-साथ निकाली गयी सिल्ट का उठान भी तत्काल किया जाये, जिससे वहॉ के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी श्रमिक नाला सफाई का कार्य कर रहे है उनकों आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने के बाद ही कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा वार्ड नं. 54 स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर से छनियापुरा तक निर्माणाधीन नाले का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये तथा नाला कार्यपूर्ण की फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ चौधरी मेडिकल स्टोर से छनियापुरा तक मिलने वाले नाले को निर्माण विभाग द्वारा एवं छनियापुरा से आगे तक नाले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नाला निर्माण कराते समय नाले में जे.सी.बी. मशीन को उतारने हेतु नाले में रैम्प की व्यवस्था सम्मिलित किया जाये। इसके साथ-साथ नाला निर्माण में आर.सी.सी. स्लैब के स्थान पर जगह-जगह लोहे के जाल लगाये जाने की व्यवस्था की जाये, जिससे भविष्य में नाला सफाई में परेशानी का सामना न करना पड़े। अजय इन्क्लैब में नाले की सफाई कार्य स्थल पर नाला सफाई कार्य बन्द पाया गया। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए 02 दिवस के अन्दर नाला साफ कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा छनियापुरा चौराहे से अजय इन्क्लैब तक नाले की सफाई चेन मशीन के माध्यम से तलीझाड़ कराये जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ वार्ड नं. 45 में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। स्थल पर श्रमिक कार्य करते हुए नहीं पाये गये। नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर से कराये जाने हेतु दो पालियों में कार्य कराया जाये। जिससे समय सीमा में नाला सफाई कार्य पूर्ण किया जा सके। उक्त निरीक्षण में मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती नीना सिंह,, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 विनीत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 धीरेन्द्र गुप्ता, सहायक अभियन्ता राजकुमार भद्रसेन, सम्बन्धित सफाई निरीक्षक एवं अवर अभियन्ता उपस्थित हुए।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.