मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार में 21 मई को

झांसी: झॉसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025, कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनाँक 21 मई, दिन बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार झॉसी में आयोजित की जा रही है, इस खरीफ गोष्ठी में सूर्य प्रताप शाही, मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसन्धान विभाग उ.प्र. प्रातः11:15 बजे खरीफ गोष्ठी में उपस्थित रहकर सम्बोधित करेंगे. संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. एल.बी. यादव ने बताया कि आयोजित गोष्ठी में कृषकों को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की जानकारी देने के साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.