कैबिनेट मंत्री पहुंचे झांसी, जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

झांसी: आज सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान का झांसी आगमन हुआ जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से पार्टी संबंधित कार्यक्रमों के विषय मैं चर्चा की उन्होंने दोनों जिला अध्यक्षों झांसी जिले के प्रदीप पटेल एवं महानगर के हेमंत परिहार से चर्चा के समय झांसी में चल रहे कार्यक्रम एवं विकास की जानकारी ली तदोपरान्त उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्रालय के विभागों से संबंधित विभागीय समीक्षा की।
इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा रामनरेश तिवारी, जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल,जिला मंत्री दिनेश सिंह परिहार, ,रोहित परिहार,रविकांत आर्य, रामनरेश पटेल ,जयप्रकाश पाल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.