झांसी मनस्विनी द्वारा इंटरनेशनल मेंस्ट्रुएशन हाइजीन डे की तैयारी

झांसी: आज मनस्विनी द्वारा आज 28 मई को होने वाले इंटरनेशनल मेंस्ट्रुएशन हाइजीन डे के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की गईं। यह कार्यक्रम चार्टर्ड अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गोष्ठी में रजनी गुप्ता ने मेंस्ट्रुएशन साइकिल और मेनॉपास के दौरान प्रॉपर हाइजीन मेंटेन न करने की वजह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। साथ ही बस्तियों में रहने वाली महिलाओं और छात्राओं को हाइजीन और संक्रमण से बचाव की ट्रेनिंग देने  के बारे में विचार विमर्श भी किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं में 1000 से ज्यादा सेनेटरी नैपकिन बांटे जाएंगे तथा उन्हें हाइजीन संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 
कार्यक्रम में रजनी गुप्ता रजनी वर्मा निधि नगरिया पल्लवी चतुर्वेदी रजनी सेठ अर्चना गुप्ता प्रियंका सराओगी सोनम गुप्ता राशि गुप्ता रचना सोनी मीनू चावला शशि सरावगी दिव्या गुप्ता कुसुम साहू आयुषी गुप्ता रीमा गुप्ता रामश्री गुप्ता मोना गुप्ता पूर्व गुप्ता नीलम गुप्ता संयोगिता सेन कल्पना गुप्ता इत्यादि शामिल हुए। 
कार्यक्रम संयोजिका सोनम गुप्ता ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.