झाँसी की जनता उठाए रोटरी डेंटल क्लिनिक का लाभ
झाँसी। रोटरी क्लब रानी झांसी ने समाजसेवा की दिशा में एक अनुकरणीय कदम उठाते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग को मॉडर्न एवं लेटेस्ट दंत चिकित्सा सामग्री भेंट की थी जिसका लाभ मरीजों को मिलना शुरू हो गया है।
यह परियोजना रोटरी क्लब की ग्लोबल ग्रांट योजना के तहत संचालित हो रही है, जिसमें मरीजों को मात्र 1 रुपए से 251 रुपए के बीच शुल्क लेकर आधुनिक दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। लाखों रुपए की लागत से 27 फरबरी 2025 को ये सेवा शुरू हुई थी। इसी तारतम्य में इस सुविधा को उत्कृष्ट बनाएं रखने के लिए क्लब ने हाल ही में 5,36,000 (पांच लाख छत्तीस हजार रुपए) की चिकित्सकीय सामग्री और प्रदान की है।
क्लब के अध्यक्ष मयंक बंसल की अध्यक्षता में शुरू हुई इस सेवा का उद्देश्य है—सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ दंत चिकित्सा को आमजन तक पहुँचाना।
ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन देवप्रिया उक्सा ने बताया कि यह क्लिनिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है।
अब जबकि कई महीनों से यह सेवा नियमित रूप से चल रही है, तो यह सही समय है कि झाँसी की आम जनता इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाए।
देवप्रिया उक्सा ने बताया कि डॉ. हैदर खुश्तर (विभागाध्यक्ष, डेंटल विभाग) और प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह की उपस्थिति में हुई इस पहल में रोटरी क्लब के —रोहित माटा, ऋतु माटा, विभोर गुप्ता, राजीव शर्मा, डॉ. रजत मिसुरिया, जयंत मणि जैन भी उपस्थित रहे व अपील की है कि यदि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को दांतों से संबंधित कोई समस्या है—दर्द, सड़न, मसूड़ों की सूजन, सफाई या दांत निकलवाना—तो अब महंगे क्लिनिकों की चिंता न करें। रोटरी झाँसी रानी डेंटल क्लिनिक में अनुभवी डॉक्टर और आधुनिक मशीनें, वो भी बेहद कम दरों में, आपकी सेवा में उपलब्ध हैं।

No Previous Comments found.