बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ब्लॉक स्तरीय सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन

झांसी: भर्ती अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0 आई0 एस0) जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड(एस0 आई0 एस0) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों में दिनांक 02 जुलाई को विकासखंड बबीना, 03 व 04 जुलाई को बड़ागांव, 05 व 07 जुलाई को चिरगांव, 08 व 09 जुलाई को बंगरा, 10 व 11 जुलाई को मऊरानीपुर, 14 व 17 जुलाई तक मोंठ, 18 व 19 जुलाई को गुरसरांय, 21 व 22 जुलाई को बामौर विकासखंडों में भर्ती कैंप प्रातः 10 से 03 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं व 8वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 165 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 160 सेन्टीमीटर, 18 से 40 वर्ष तक के आयु के युवकों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। दो पासपोर्ट साइज फोटो, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ साथ चयनित अभ्यर्थियों को सेंटर में 30 मई 2025 को रिपोर्ट करना है, जहाँ इनका एक माह का प्रशिक्षण के उपरांत 65 वर्ष की स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान जैसे झांसी बैंक, झांसी का किला और झांसी में हर जगह, कानपुर IIT, कानपुर मेट्रो एयरटेल कंपनी उन्नाव रेडटेप मिर्जा, आगरा एक्सप्रेस, सी0टी0 माल, अयोध्या मंदिर लखनऊ मेट्रो, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी सहारा माल, लूलू माल, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज,कानपुर आई0 आई0 टी0 कुतुबमीनार, ताजमहल, लालकिला दिल्ली एम्स, एयरपोर्ट मारुति सुज़ुकी कंपनी, हौंडा सहित अन्य संस्थानों में दी जाती है, जहां नौकरी के दौरान पी0एफ0, ग्रैच्युटी, ई0एस0आई0, बीमा, एन्स्युरेंस, पेंसन,नौकरी के दौरान दो बच्चों को आई0 पी0 एस0 स्कूल में पढ़ाने की सुविधा नौकरी के दौरान दुर्घटना होने पर परिवार को एक लाख से लेकर छः लाख तक सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी हेतु सुभाष यादव, भर्ती अधिकारी, मो. 9936923820 पर सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.