कृषि स्नातकों के लिए एग्रीजंक्शन हेतु आनलाइन आवेदन 20 जुलाई तक

 
झांसी : उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के किसानों को एक छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कीटनाशक व जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माईक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, जिप्सम, वर्मी कम्पोस्ट आदि समस्त कृषि निवेशों की आपूर्ति करना, तकनीकी जानकारी देना आदि हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद में कहीं पर भी निवास करने वाले बेरोजगार कृषि स्नातक विभागीय पोर्टल की बेवसाईट https://agridarshan.up.gov.in अथवा https://agriculture.up.gov.in के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार कृषि स्नातक कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक, जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों में यथा-उद्यान, दुग्ध पशुपालन, वानिकी पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय से डिग्रीधारी हो तथा आई.सी.ए.आर./यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त हों।आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो (अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं जो उत्तर प्रदेश का निवासी को आयु में अधिकतम 05 वर्ष की छूट), पात्र अभ्यार्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हे वरीयता दी जायेगी। आवेदक जिस विकासखण्ड का निवासी हो उसी विकासखण्ड हेतु आवेदन किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन के साथ समस्त शैक्षिक अभिलेख, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदको से स्वप्रमाणित हो) संलग्न किये जाएंगे। 
   उप कृषि निदेशक ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद को कुल 07 एग्रीजंक्शन के लक्ष्य प्राप्त है। आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी की जा सकती है।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.