पुष्पेन्द्र बने जेड आर यू सीसी के सदस्य

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे में जेड आर यू सी सी सदस्य के लिए हुए चुनाव में झांसी के डीआरयूसीसी मेंबर पुष्पेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत हासिल कर ली। कुल 20 सदस्यीय डीआरयूसीसी सदस्यों में 19 सदस्यों ने वोट डाले। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में हुए चुनाव में जेडआर यू सी सी सदस्य के लिए तीन डीआर यूसीसी सदस्य पुष्पेंद्र कुमार, प्रदीप तिवारी व हृदेश तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किये। बाद में मतदान कराया गया, जिसमें पुष्पेंद्र कुमार को सर्वाधिक 11, हृदेश तिवारी को पांच तथा प्रदीप तिवारी को मात्र तीन वोट मिले। पुष्पेंद्र के जेड आर यू सी सी सदस्य निर्वाचित होने के बाद सभी ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा समस्याओं को दूर करने की दिशा में काम करने की प्राथमिकता को सर्वोच्च रखेंगे। रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई, पानी की समुचित व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा यात्रियों के आवागमन के लिए आधुनिक सुविधाओं को मुहैया कराना ही उनका संकल्प है।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.