नगर आयुक्त ने किया बिना अनुमति के बनी कॉलोनी का किया निरीक्षण

झांसी: नगर आयुक्त द्वारा आज वार्ड नं0 22 बिजौली में मां शारदा देवी कालोनी बन्टी ढाबा के सामने क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण में पाया गया कि कालोनी प्राइवेट कालोनाइजर द्वारा बनायी गयी है जिसमंे न तो झाॅसी विकास प्राधिकरण, झाॅसी द्वारा अनुमति ली गयी है और न ही किसी तरह से जल निकासी की व्यवस्था की गयी है साथ ही पूरी कालोनी में पानी निकासी हेतु कोई भी नाला निर्माण नहीं बनाया गया है जिससे वर्षा ऋतु में पानी की समुचित निकासी नहीं हो पा रही है।
उक्त क्षेत्र लो-लाइंग क्षेत्र है जिसके समीप बिजौली ताल का पानी ओवर फ्लो होता है तो इस कालोनी से ही निकासी होती रही है परन्तु कालोनाइजर के द्वारा कोई निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है जिसके कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही उक्त कालोनी में कोई भी पूर्वकालिक व्यवस्था नहीं दी गयी है। नगर निगम द्वारा अस्थाई व्यवस्था कर पानी निकासी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उक्त के सम्बन्ध में झाॅसी विकास प्राधिकरण ,झाॅसी को पत्र भी प्रेषित किया गया है।
उक्त निरीक्षण में मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती नीना सिंह,, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 विनीत कुमार, सहायक अभियन्ता रामअवध, सम्बन्धित सफाई निरीक्षक एवं अवर अभियन्ता उपस्थित हुए।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.