राइज इनक्यूबेशन सेंटर को प्राप्त हुयी यूपी स्टार्टअप नीति के अंतर्गत मान्यता

झाँसी: स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रमुख परियोजनाराइज इनक्यूबेशन सेंटरझाँसी में नवाचार को बढ़ावा देने, स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त करने तथा स्थानीय उद्यमियों को उचित संसाधन और समर्थन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। स्थापना के केवल एक वर्ष के भीतर ही केंद्र ने कई नवाचारियों और स्टार्टअप्स को उनके उद्यमशील सफर में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया है। बड़े ही हर्ष का विषय है कि राइज इनक्यूबेशन सेंटरकोउत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020के अंतर्गत आधिकारिक मान्यता प्राप्त हो गई है।
इस मान्यता के पश्चात राइज इनक्यूबेशन सेंटर अब अपने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स कोउत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत निम्नलिखित लाभप्रदान कर सकेगा।
स्टार्टअप निर्वाह भत्ता
प्रोटोटाइप विकास अनुदान
बीज पूंजी / मार्केटिंग सहायता
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता की प्रतिपूर्ति
भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग पर वित्तीय सहायता
इसके अतिरिक्त, नीति के अंतर्गत इनक्यूबेशन सेंटर को भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं तथा स्टार्टअप गतिविधियों के आयोजन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह मान्यता न केवल एक प्रशासनिक उपलब्धि है, बल्कि यह झाँसी के स्टार्टअप्स को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने, नवीन अवसरों के द्वार खोलने और स्थानीय नवाचारों को प्रोत्साहन देने का सशक्त माध्यम सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष के भीतर राइज इनक्यूबेशन सेंटर ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
भारत सरकार के द्वारा 30 से अधिक स्टार्टअप्स को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) से स्टार्टअप प्रमाणपत्र प्राप्त हुए हैं। 5 से अधिक स्टार्टअप्स को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त हुई, जबकि 20 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने उत्पादों और सेवाओं को बाजार में सफलता पूर्वक लॉन्च कर राजस्व अर्जन प्रारंभ किया है।
इसके अतिरिक्त, कई स्टार्टअप्स को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में चयनित होकर झाँसी का गौरव पूर्ण प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। 5 से अधिक स्टार्टअप्स के उत्पाद वर्तमान में प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, जिससे उनकी पहुँच राज्य और देश की सीमाओं से आगे तक विस्तारित हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन नवाचारों के माध्यम से 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त प्रोत्साहन मिला है।
राइज टीम आश्वस्त है कि आने वाले समय में यह केंद्र झाँसी एवं बुंदेलखंड क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु सतत प्रयास करता रहेगा।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.