झांसी में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, दस बच्चे घायल,मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसएसपी

झांसी: आज शनिवार को समय करीब दोपहर के 12.00 बजे थाना मोठ क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्र कवि मैथिलीशरण विद्या पीठ विद्यालय की एक बस करीब 32 बच्चों को लेकर स्कूल से वापस आ रही थी कि बस ग्राम सेमरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 10 बच्चों को चोटें आई है। 07 बच्चों को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। 
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुँच कर चोटिल बच्चों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अभिभावकों से मुलाकात की गयी। बताया गया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है। मेडिकल कॉलेज में उनको बेहतर उपचार दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रथमदृष्टया बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से उक्त घटना घटित होना प्रतीत हो रही है। फिर भी सम्बन्धित सभी विभाग से समन्वय स्थापित कर घटना की विस्तृत जाँच करायी जायेगी।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.