बीकेडी स्थापना दिवस एवं छात्र सम्मान समारोह में कोठारी हॉल के जीर्णाद्धार हेतु 2 करोड़ 25 लाख की घोषणा

झांसी: पुरातन छात्र समिति बुन्देलखण्ड कॉलेज झाँसी के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड के गौरव बुन्देलखण्ड कॉलेज का स्थापना दिवस एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का ऐतिहासिक आयोजन गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। पुरातन छात्र महापौर बिहारी लाल आर्य तथा एम0एल0सी0 श्रीमती रमा निरंजन ने कोठारी हॉल के जीर्णाद्धार एवं सुन्दरीकरण के लिए धनराशि आवंटित करने की जोरदार घोषणा की। प्रो0 शेर सिंह कोठारी हॉल में आयोजित समारोह में समिति के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण दिया। महाविद्यालय के शुरूआत के छात्र संघ अध्यक्ष परमेश्वरी नारायण श्रीवास्तव, मोहन जी गुप्त, विष्णुकान्त अग्रवाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश तिवारी, काशीनाथ श्रृंगीऋषि को शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर पुरातन छात्र समिति द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की विभूति सम्मान के क्रम में हरगोविंद कुशवाहा, लक्ष्मीकान्त वर्मा, मोहन नेपाली, नरेंद्र वैद्य, सुबोध खण्डकर, मो0 उस्मान सिदद्की, परशुराम यादव, प्रो0 किशन यादव, श्वेतांक तिवारी, आर0के0 शर्मा, अलख प्रकाश साहू, राजेश पटारिया, कामिनी बघेल, प्रो0 आर0सी0 श्रीवास्तव को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मंच से सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में पधारे पुरातन छात्र कृभको के चेयरमैन पूर्व सांसद डॉ0 चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ0 रविन्द्र शुक्ल, पूर्व विधायक ग्यादीन अनुरागी, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ0 केशभान सिंह पटेल, प्रबन्धक मनोहर लाल वाजपेयी एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य, राजीव शर्मा, राम प्रकाश अग्रवाल आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बी0के0डी0 के सेवानिवृत्त शिक्षक, यू0जी0सी0 नेट एवं सभी पाठ्यक्रमों के सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 
गरिमामय एवं भव्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में पुरातन छात्र समिति के डॉ0 अरविन्द सिंह परमार, डॉ0 सुदर्शन शिवहरे, हरीश लाला, मिलन गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 मनमोहन मनु, प्रो0 जितेन्द्र कुमार तिवारी,  नितिन वाजपेयी, प्रतिपाल सिंह, अमित चिरवारिया, श्रृद्धा यादव, ऋतु हंस, रानू देवलिया, नन्द किशोर भिलवारे, बी0एल0 भास्कर, अरविन्द रावत, अमित साहू, ओम प्रकाश व्यास, अंजू गुप्ता, कविता राय, डॉ0 वंदना कुशवाहा, डॉ0 चन्द्र शेखर यादव, रवीश त्रिपाठी, भगवान कुशवाहा, ओ0पी0 यादव, ब्रजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, संजय साहू, अनिल रिछारिया, राजीव अग्रवाल, रत्नेश श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, पंकज मिश्रा, ललित वर्मा, कल्याण सिंह, कपिल सविता समेत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, शिक्षक, स्टाफ व छात्र-छात्राएं लगे रहे। दीप प्रज्ज्वलन से आरम्भ हुए कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना, कुलगीत, स्वागत गीत, बुन्देली राई नृत्य, ऑपरेशन सिंदूर, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। मुम्बई से पधारे पुरातन छात्र प्रख्यात गजल गायक जसवंत सिंह ने दिल को छू लेने वाली प्रस्तुतियां दी। संचालन सचिव विवेक कुमार वाजपेयी ने किया व उनका सहयोग नीलू साहू, अनुराधा सिंह, चन्द्र भान राय, ज्योति ने किया। अंत में प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो0 एस0के0 राय ने आभार व्यक्त किया।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.