नवनियुक्त पदाधिकारी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया नमन

झांसी । आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नवनियुक्त झांसी मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कचहरी चौराहे पर स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पार्टी समर्थकों के साथ माल्यार्पण किया। इस मौके पर मुख्य मंडल प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कहा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने जो मुझे मंडल की जिम्मेदारी दी है उसे मैं ईमानदारी से पार्टी की जिम्मेदारी को निभाऊंगा और गांव-गांव जाकर मिशन मूवमेंट को युवा पीढ़ी से अवगत कराऊंगा। मुख्य मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि बहुजन समाज पार्टी अपने महापुरुषों की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2027 में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है।इस मौके पर पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी कैलाश पाल, जिला अध्यक्ष बृजेश चौधरी, जिला सचिव संजय श्रीवास, अनीश राईन ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र अहिरवार,बी डी फुले, तबरेज मंसूरी,चंद्रभान भट्टा गांव, संतोष वर्मा , नीरज गुप्ता, विकास गौतम भोजला, रघुवीर पाल, सुरेंद्र श्रीवास, देवेंद्र अहिरवार, अजय चौधरी, अवधेश ताई, महेंद्र डीएम, आशीष मऊरानीपुर, जगदीश पुजारी, अमित बेंदया, राम लखन गौतम ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No Previous Comments found.