एमएलसी रमा निरंजन ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

झांसी। सदस्य विधानपरिषद रमा आरपी निरंजन के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज के रखरखाव, मरीजों के उचित इलाज के संबंध में प्राचार्य एवं चिकित्सक स्टाफ से वार्तालाप करते हुए उन्हें निर्देशित किया। 
एमएलसी द्वारा अस्पताल में मौजूद मरीजों से मुलाकात की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया, जिसमें मरीजो द्वारा बताया गया कि उनका इलाज सही रूप से हो रहा है और उनके परिजनों से भी वार्ता की गई। निरीक्षण के दौरान शौचालय में साफ सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई गई, जिस पर एमएलसी ने अस्पताल के कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक, सीएमएस डॉ. सचिन माहौर, डॉ. अरविंद कनकने सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.