मोदी सरकार मुद्दों से भटकाने काम कर रही है: नीलांशु चतुर्वेदी

झांसी: कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत राजपूत रिसोर्ट रक्सा में आज होने वाली बुंदेलखण्ड जोन की समीक्षा एवं कार्यशाला के सम्बंध में श्रीलक्ष्मी गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय सचिव व बुन्देलखण्ड जोन प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी (पूर्व विधायक सतना) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों की भलाई करने की जगह उन्हें बेकारी , गरीबी , मंहगाई और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी न्याय योद्धा के रुप में आमजन की भलाई और सबको न्याय दिलाने की लडाई लड़ रहे है।
उन्होने बताया कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत दलित , पिछड़ा वर्ग , आदिवासी , युवा और महिलाओं को उचित भागेदारी दे रही है। संगठन में बीस प्रतिशत महिलाओं व पचास वर्ष से कम उम्र के लोगो को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होने बताया कि झांसी में आयोजित जोनल समीक्षा एवं कार्यशाला में अब तक हुये कार्य की समीक्षा और सत्यापन होगा तथा आगे बूथ तक के गठन के लिये जरुरी जानकारी दी जायेगी। सुबह 10 बजे समीक्षा व कार्यशाला शुरु होगी जिसमें बुंदेलखण्ड जोन के अन्तर्गत 13 जिलो के ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक प्रभारी , जिला कोर्डिनेटर व जिला और शहर अध्यक्ष भाग लेंगे।
समीक्षा व कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मौजूद रहेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास " डमडम महाराज" नि. प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा , जिला कोर्डिनेटर नरेश कटियार व अखिलेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, मुकेश अग्रवाल, गिरिजा शंकर राय, अखिलेश गुरुदेव , अनिल रिछारिया, सचिन श्रीवास,अमित करौसिया आदि उपस्थित रहें।
जिला मीडिया प्रभारी अमीर चंद आर्य ने आभार व्यक्त किया।
No Previous Comments found.