ग्राहकों को सुविधाएं देना बैंक का महत्वपूर्ण कार्य,पंजाब नैशनल बैंक में मेगा रिटेल आउट रीच ऋण एक्सपो कार्यक्रम सम्पन्न

झांसी: पंजाब नैशनल बैंक, झांसी मंडल के तत्वावधान में मेगा रिटेल आउट रीच कार्यक्रम का आयोजन स्वास्तिक सिटी, झांसी में किया गया।मंडल प्रमुख राज कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा बैंक की रिटेल संबंधित ऋण योजनाओं को सभी ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए हमारे बैंक द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के आयोजन मंडल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों ललितपुर, जालौन सहित महोबा की मुख्य शाखाओं में भी आयोजित किए जा रहे हैं। मंडल प्रमुख राज कुमार ने आगे बताया कि बैंक अब इस तरह के आयोजन निरंतर करता रहा है और पूर्व की सफलताओं को देखते हुए यह एक्सपो पुनः आयोजित किया जा रहा है, इसमें गृह ऋण, कार ऋण, शिक्षा ऋण, पेंशन ऋण, सोलर पेनल ऋण सहित सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं। मंडल प्रमुख राज कुमार ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 23 करोड़ के ऋण 130 नए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस ऋण एक्सपो का उदघाटन प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक संजीव कुमार दुबे के कर कमलों से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि संजीव दुबे ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक, व्यवसायिक ऋण उत्पादों और योजनाओं को प्रत्येक ग्राहक तक पहुंचाने में अग्रणी है तथा सामाजिक कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व से संबंधित सरोकारों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता है।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि संजीव कुमार दुबे, महाप्रबंधक सहित मंडल प्रमुख राज कुमार, उप मंडल प्रमुख धीरेन्द्र कुमार शशि, रैम प्रभारी सहायक महाप्रबंधक मनीष राय, मुख्य प्रबंधक कमलेश सरन, जगजीवन राम सोनी, सुनील दत्त, नरेश प्रसाद, कुमार गौरव सहित अग्रणी जिला प्रबंधक झांसी अजय शर्मा, स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रभारी सहित स्वास्तिक सिटी के डायरेक्टर निखिल छावडा, मयूर अग्रवाल और राकेश सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही और झांसी शहर के सभी मुख्य कार डीलरों ने भी सहभागिता की।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य प्रबंधक जीतेंद्र कुमार अहिरवार और सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन गोंदू कंपाउंड शाखा प्रमुख देवेन्द्र वर्मा ने किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.