हरियाली तीज पर आयोजित कार्यक्रमों में बिखेरा हुनर का जलवा

झांसी। अखण्ड सौभाग्य प्राप्ति के रूप में मनाये जाने वाले "हरियाली तीज" पर्व पर सनफ्रॉन अशोक सिटी महिला मण्डल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कई चरणों में सफलता हासिल कर लवली अग्रवाल ने हरियाली क्वीन के ताज पर कब्जा जमाया , नीलम सिंह दिव्तीय व तृतीय स्थान पर रश्मि राय रहीं। वन्दिता अग्रवाल की अध्यक्षता एवं निशी चौरसिया के संचालन में कार्यक्रम का शुभारंभ शिव व पार्वती जी की आरती से किया गया।जज /अतिथियों संध्या अग्रवाल (अध्यक्ष-अग्रवाल वुमेन्स क्लब),डॉ. दीपा राय (एमडी पैथालाजिस्ट) अर्चना वर्मा (पीसीएस)का सम्मान प्रियंका सिंह व रेनु पाठक ने किया।सास-बहु प्रतियोगिता में भावना सोनी एवं श्रद्धा पाठक विजेता रही। कई ग्रुप गेम्स एवं सोलो परफॉर्मेंस के साथ ही सनफ्रॉन' अशोक सिटी महिला मण्डल" की पदाधिकारियों ने भी नृत्य की शानदार प्रस्तुति कर समां बांध दिया।
सनफ्रॉन ग्रुप कंपनी के अधिकारियों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिये समुचित सुविधायें उपलब्ध करवाकर महिला मण्डल का सहयोग व उत्साहवर्धन किया।आभार नीतू निरंजन ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनीता सिंह, साधना व्यास, अंकिता गुप्ता, कल्पना निरंजन, राजकुमारी निरंजन, विनीता निरंजन, शिखा चंद्रा,ज्योति रिछारिया, दीपमाला, त्रिवेणी राजपूत, एवं सुनीता यादव आदि के साथ ही भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
No Previous Comments found.