स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ झांसी शाखा की बैठक संपन्न

झांसी: स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ जिला शाखा झाँसी की आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष लखनलाल उस्ताद की अध्यक्षता में एवं महानगर अध्यक्ष अशोक करोसिया के मुख्य अतिथ्य में हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया नें कहा नगर निगम झाँसी के जन्म-मृत्यु विभाग में कार्यरत दो संविदा कर्मचारियों की आड़ कुछ अधिकारी एवं लिपिक अपनी कमियों कों छिपा रहै हैं स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में प्रत्येक वार्ड में सफाई हवलदार बनाने के क्रम में कुछ अकुशल कर्मचारियों कों हवलदार बनाए जाने का अनैतिक दबाब बनाये जाने की मंशा सें उक्त मामले कों उछाला जा रहा हैं जबकि किस अधिकारी का स्थानांतरण कहा हुआ या किस कर्मचारी सें क्या कार्य कराना हैं यह नगर निगम प्रशासन या अन्य प्रशासनिक विभाग का कार्य हित निजी निर्णय होता हैं।
जबकि इसी नगर निगम झाँसी में कुछ सफाई हवलदारों कों नौकरी करते तीस सालों बाद भी कभी स्थानांतरण नहीं हुआ कुछ सफाई हवलदार अपने निवास के पास ही कार्य कर रहै हैं और ज़ब स्थानांतरण की बात आती हैं तों बहानें-बाजी कर अधिकारियों पर दबाब बनाते हैं और कुछ हवलदार अपनी नौकरी हवलदारी ना कर अपने किसी संविदा कर्मचारी सें हवलदारी करवा रहै हैं और उनके परिवार के लोग भी सफाई काम नही करते हैं घर बैठे पा रहै हैं अपने परिवार के व्यक्ति का कार्य अपने अधीनस्थ कर्मी सें कराकर शोषण करते हैं जबकि जो सफाई कर्मी कार्य नहीं कर रहै हैं उनके कार्य का बोझ भी वहीं डो रहै हैं जो कर्मी कार्य कर रहै हैं वह भी वाल्मीकि सामाज के ही हैं ऐसे में यह सफाई कर्मचारी हित कार्य कैसे रहा ऐसे हवलदारों का स्थानांतरण सर्किल बाहर होना चाहिए जिससे वर्षों सें हो रहै सफाई कर्मचारियों के होने वाले शोषण कों रोका जा सकें!
जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया नें कहा की कुछ व्यक्ति नगर निगम के हर कार्य में हस्तक्षेप करते हैं जिससे उनके निजी कार्य पूर्ण हो सकें।
बैठक में निर्णय लिया गया की सफाई हवलदार बनाने की प्रकिया की जांच कराये जाने एवं अन्य के सम्बन्ध में आउटसोर्स का वेतन 18000 हजार करने कों प्रमुख सचिव नगर विकास सें मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में संजय चौहान,अरविंद पुजारी, संजय भारती,गुरदयाल,धर्मेंद्र नारवे,सुभाष कुमार,नितिन,हरनाम आदि उपस्थित रहे।
बैठक का अजय नरवंशी और अंत में आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया नें किया ।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.