श्री पंचमुखी महादेव मंदिर सेवा समिति का एड. वैभव भारत बट्टा को मंदिर प्रबंधक एवं राजीव सक्सेना को संरक्षक बनाया गया

झांसी। आज श्री श्री १००८ श्री पंचमुखी महादेव मंदिर गुसाईपुरा में एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसहमति एवं भोलेनाथ के आशीर्वाद से एड वैभव भारत बट्टा को मंदिर प्रबंधक एवं राजीव सक्सेना को संरक्षक बनाया गया ।
एवं मंदिर में भंडारा आयोजन की तारीख 19 अगस्त पर आयोजित होना तय हुआ है ।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित मनमोहन मिश्रा, पंडित मोंटी महाराज,ऋषभ महाराज ,दीपक बट्टा अध्यक्ष, संजय शिवानी , विष्णु साहनी,उपाध्यक्ष,रोहित कंचन, मोहित कंचन संजीव गुप्ता रूसिया,अंकित अग्रवाल ,मनोज वर्मा ,राजीव गर्ग,मनीष अग्रवाल रमेश टकसारी,  आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.