महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल में 14वीं बार होगा प्रतिरूप संयुक्त राष्ट्र संघ का आयोजन

झांसी: महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल में 14 वीं बार प्रतिरूप संयुक्त राष्ट्र संघ का आयोजन 26 एवं 27 जुलाई को होने जा रहा है। इसमें प्रतिनिधित्व करने वाले झांसी के सभी प्रमुख विद्यालयों एवं विभिन्न शहरों के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। इस आयोजन में लगभग 1000 से भी अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस आयोजन के सुचारू संचालन हेतु चेयरपर्सन एवं संस्थापक श्रीमती अनु मिश्रा, प्रधानाचार्य एस रिजवी, महासचिव विमल मिश्रा, मुख्य सलाहकार सनिका पानसे, यूएसजी प्रशासन कृष्णा गुप्ता, अनन्या पारेचा यूएसजीपीआर और संचार, यूएसजी लॉजिस्टिक्स तूहीना सी ह्यारण, यूएसजी ईबी मामले गरिमा एस चौहान, यूएसजी सम्मेलन मामले विधि श्रृंगीऋषि, अक्षांश लोहिया, वेद सेठ, प्रतिष्ठा तिवारी, अनुज ओसमण्ड, धीरज मेहरोत्रा, केशव झा, बीना श्रीवास्तव, मनीकुंतला दास गुप्ता, श्वेता मालवीय, आकाश निगम आदि विभिन्न दायित्व निभा रहे हैं। यह आयोजन महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल के निदेशक गौरव मिश्रा, अध्यक्ष नीरज खत्री, चेयरपर्सन श्रीमती अनु मिश्रा व प्रधानाचार्य एस रिजवी के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। 26 जुलाई को इसका रंगारंग उद्घाटन होगा और 27 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम और समापन होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए इसमें निर्धारित शुल्क भी रखा गया है। इस दो दिवसीय आयोजन में वैश्विक कूटनीति, संवाद और नेतृत्व के क्षेत्र में विद्यार्थियों को एक प्रभावशाली मंच प्रदान किया जाएगा। स्थानीय के अलावा मणिपाल, लखनऊ, दिल्ली, गलगोटिया विश्वविद्यालय सहित आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित होंगे। एम यू एन की 11 समितियां बनाई गई है और प्रशिक्षण सत्र के दौरान समितियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
रिपोर्ट अंकित साहू
No Previous Comments found.