दबंग ने जान लेनी की नीयत से किया फायर,पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज तो बौखलाया दबंग

झांसी: दबंग द्वारा पहले जान से मारने की नीयत से फायर किया गयाम इसके बाद जब पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करा दिया, तो उसके खिलाफ अब झूठी शिकायतें करनी शुरू कर दी गई। इस मामले को लेकर पीड़ित ने आज अधिकारियों की शरण लेकर न्याय किए जाने की गुहार की है। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ में रहने वाले बलराम ने अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंगों द्वारा 16 जून को उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया गया था। इस संबंध में उसके भतीजे कुंदन ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था। बलराम के अनुसार वह ग्वालियर में रहकर अपना तथा अपने भतीजे दीपेश का इलाज कर रहा है। इसी बीच आरोपियों में एक महिला सहित दो आरोपी जमानत पर बाहर आ गए और 15 जुलाई को आरोपी महिला द्वारा आईजीआरएस पर उस पर तथा राजेश पर छेड़खानी का फर्जी आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी। इसकी जानकारी उसे थाने से हुई। जब वह बयान दर्ज कराने के लिए थाने जा रहा था, तभी आरोपियों में से एक ने उसे रास्ते में रोक लिया और राजीनामा करने का दवाब डालते हुए उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की। प्रार्थना पत्र में उसने पूरे मामले की जांच कर न्याय किए जाने की गुहार की है।
रिपोर्ट अंकित साहू
No Previous Comments found.