महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

झाँसी: आज डॉ. मयंक सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण अभियान के तहत "विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम" का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी में किया गया।  
इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. मयंक सिंह ने कहा कि “हर एक पौधा जीवन की आशा है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल कॉलेज परिसर को सुंदर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को हरियाली और स्वच्छ वायु प्रदान करना भी है।” वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रयोजन से कुल 500 पौधे लगाए गए जो कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रह। यह वृक्षारोपण अभियान एसबीआई की सामाजिक सहभागिता की मिसाल बना और मेडिकल कॉलेज के लिए एक यादगार पर्यावरणीय पहल के रूप में दर्ज हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अब्बू हसन अंसारी ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “एसबीआई हमेशा से सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को महत्व देता रहा है। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक और कदम है।” उन्होंने कहा कि आज के इस वृक्षारोपण अभियान में पीपल, बरगद, कदंब, अमरूद, आँवला, शीशम, आम, कटहल आदि जैसे विविध प्रकार के वृक्षों के पौधे लगाए गए। यह प्रयास न केवल परिसर को हरित बनाने की दिशा में है, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने की सोच को भी प्रतिबिंबित करता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन, भारतीय स्टेट बैंक झाँसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अब्बू हसन अंसारी, झाँसी मॉड्यूल के सहायक महाप्रबंधक (डिपॉजिट्स एवं वैल्यू एडेड सर्विसेज) अजय दीक्षित तथा एसबीआई मेडिकल कॉलेज शाखा के शाखा प्रबंधक श्री प्रखर कंचन मौजूद रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.