सर्किट हाउस में आयोजित हुई सिविल डिफेंस की बैठक

झांसी: सर्किट हाउस झांसी में सिविल डिफेन्स की आयोजित बैठक के दौरान धर्मवीर प्रजापति राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उ. प्र. होमगार्ड एवं सिविल डिफेन्स का नागरिक सुरक्षा कोर के प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा एवं चीफ वार्डन तथा कमाण्डिंग आफिसर आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा उनको बुके, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की श्रृंखला में जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड हरिशंकर चौधरी, डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा, वरि. सहा.उपनियन्त्रक सुनील सिंह, डिवीजनल वार्डन कोतवाली विनय सिजरिया, डिवी. वार्डन नगरा भूपेंद्र पाल खत्री, डिवी. वार्डन रिजर्व अतुल अग्रवाल किलपन, डिप्टी डिवी. वार्डन संदीप गुप्ता, स्टाफ आफिसर टू डिवी. वार्डन अनूप वर्मा सहित दोनों प्रखण्डो के आईसीओ, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन एवं फायर फाइटर द्वारा भी बुके एवं माल्यार्पण भेंट कर स्वागत किया गया।
रिपोर्ट अंकित साहू
No Previous Comments found.