देवस्थल श्री खाती बाबा मंदिर पर 75 वां वार्षिक बुंदेलखंड विशाल श्रावण मेला का हुआ भव्य शुभारंभ

झाँसी । प्रेमनगर ईसाई टोला में स्थित बुंदेलखंड ऐतिहासिक परंपरागत स्व.श्री बसन्ते भगत कुशवाहा की पुण्य स्थली एवं स्व.श्री बैजनाथ कुशवाहा पूर्व सभासद व कीर्तिशेष श्री भोले कुशवाहा पूर्व संचालक श्री खाती बाबा मंदिर की कर्मस्थली बुंदेलखंड प्रान्त में ऐतिहासिक देवस्थल श्री खाती बाबा मंदिर पर 75वां वार्षिक विशाल श्रावण मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एस.पी. सिटी झाँसी, अति विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णा नन्द तिवारी सहायक सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ. झाँसी मण्डल, श्री लक्ष्मीकांत गौतम क्षेत्राधिकारी सदर झाँसी एवं विशिष्ट अतिथि रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर, उमाकांत ओझा यातायात निरीक्षक झाँसी, श्रीमती अर्चना सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना आर.पी.एफ.पोस्ट कारखाना ने वैदिक आचार्यो द्वारा विधि विधान से पूजन-अर्चन के साथ फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। मेला का शुभारंभ होते ही मेला जनमानस सहित जनता के लिए प्रारंभ हो गया जिसमे झाँसी के लोगो के साथ साथ झाँसी के आस पास के लोग भी मेला घूमने आए। मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एस.पी. सिटी झाँसी ने कहा कि 75 वर्षों से मेला की परंपरा यह एक बड़ी मिशाल है आयोजक समिति बधाई के पात्र है ऐसी परंपरा से सदभाव बढ़ता है यह परंपरा कलयुग में बहुत जरूरी है व अति विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णा नन्द तिवारी सहायक सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ. झाँसी मण्डल ने कहा कि मंदिर का धार्मिक स्थल आस्था का केंद्र है और श्रावण माह में नागपंचमी महोत्सव में मेला कई विगत वर्षों की परंपरा है। यह प्रेम सद्भाव का प्रतीक है व श्री लक्ष्मीकांत गौतम क्षेत्राधिकारी सदर झाँसी ने कहा कि यह मेला प्रेम सदभाव का प्रतीक है ऐसे आयोजन से समाज मे एकता बढ़ती है यह परंपरा अपने मे एक मिशाल है।व सभी अतिथियों का स्वागत मुख्य रूप से धनीराम कुशवाहा,रामप्रसाद कुशवाहा भगतजी,जगदीश कुशवाहा नन्ना,मनीराम कुशवाहा,अभिषेक कुशवाहा सहित कुशवाहा परिवार ने किया। व कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से श्री संत कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर, श्री योगेंद्र कुमार शर्मा मेला चौकी इंचार्ज/उप निरीक्षक थाना प्रेमनगर ,श्री अंकित पवार चौकी इंचार्ज नैनागढ़ थाना प्रेमनगर सहित अन्य प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे।तथा इस अवसर पर महेंद्र कुशवाहा,धर्मेन्द्र,शिब्बू,नितेश कुशवाहा, मनोज,कल्लू,राजेन्द्र कुशवाहा,भावेश कुशवाहा,पंकज बोहरे,वीरेंद्र कुशवाहा,रामआसरे गुप्ता,अभिषेक नारायण पाठक,संदीप,रवि,शनि,रानू, महाराज सहित आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्राचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी ने किया। अंत मे सभी का आभार अभिषेक कुशवाहा संचालक श्री खाती बाबा मंदिर ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.