बुन्देलखंड कांवड़ यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन

झांसी। बुन्देलखंड कांवड़ यात्रा समिति झाँसी द्वारा हर वर्ष विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष 2 अगस्त, 2025। को होने वाली विशाल कावड़ यात्रा जो कि मध्य प्रदेश के ओरछा से चल कर झाँसी के सिद्धेश्वर मंदिर पर संपन्न होती है। इस यात्रा में हजारों कांवड़ यात्री ओरछा से वेद बनती गंगा का जल लेकर के झांसी पहुंचते हैं झांसी में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर उनके स्वागत में आगे चलती है इसी विषय को लेकर बुन्देलखंड कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष संजीव संगीर श्रृंगीऋषि ने माननीय मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया और माननीय मुख्यमंत्री जी से इस कांवड़ यात्रा मे हेलिकॉप्टर से वर्षा करने का आग्रह किया आज लखनऊ में बुंदेलखंड के सभी विधायकों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी की बैठक में बुंदेलखंड के सभी विधायकों ने एक स्वर में कांवड़ यात्रा पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करने का माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया। उन्हें अवगत कराया की झाँसी में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है। कई वर्षों से यह आयोजन होता चला आ रहा है। इसमें हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री और महिलाएं उपस्थित रहते हैं। इस यात्रा पर हेलीकॉप्टर द्वारा कुछ वर्षा होना आवश्यक है  बुंदेलखंड में अभी तक एक भी बार हेलीकॉप्टर से कुछ वर्षा नहीं हुई है तभी माननी मुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव  संजय प्रसाद जी को बुलाकर उन्हें आदेशित किया की दिनांक दो अगस्त को झॉसी में होने वाली विशाल कांवड़ यात्रा।मैं हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा कराई जाए।
उक्त बैठक में विधायक राजीव सिंह परीक्षा उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा माधोगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन एम एल सी डॉ॰ बाबूलाल तिवारी जवाहरलाल राजपूत श्रीमती रश्मि आर्या रामरतन कुशवाहा ध्यान परिषद सदस्य रमा निरंजन रामतीप सिंघल राकेश गोस्वामी जितेंद्र सिंह सेंगर राठ विधायक मनीषा अनुरागी उत्तर सरकार के मंत्री मन्नू लाल कोरिजी आदि उपस्थित रहे किया जाता है इस वर्ष 2 अगस्त, 2025। को होने वाली विशाल कावड़ यात्रा जो कि मध्य प्रदेश के ओरछा से चल कर झाँसी के सिद्धेश्वर मंदिर पर संपन्न होती है। इस यात्रा में हजारों कांवड़ यात्री ओरछा से वेद बनती गंगा का जल लेकर के झांसी पहुंचते हैं झांसी में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर उनके स्वागत में आगे चलती है इसी विषय को लेकर बुन्देलखंड कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष संजीव संगीर श्रृंगीऋषि ने माननीय मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया और माननीय मुख्यमंत्री जी से इस कांवड़ यात्रा मे हेलिकॉप्टर से वर्षा करने का आग्रह किया आज लखनऊ में बुंदेलखंड के सभी विधायकों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी की बैठक में बुंदेलखंड के सभी विधायकों ने एक स्वर में कांवड़ यात्रा पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करने का माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया। उन्हें अवगत कराया की झाँसी में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है। कई वर्षों से यह आयोजन होता चला आ रहा है। इसमें हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री और महिलाएं उपस्थित रहते हैं। इस यात्रा पर हेलीकॉप्टर द्वारा कुछ वर्षा होना आवश्यक है  बुंदेलखंड में अभी तक एक भी बार हेलीकॉप्टर से कुछ वर्षा नहीं हुई है तभी माननी मुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव श्रीमान संजय प्रसाद जी को बुलाकर उन्हें आदेशित किया की दिनांक दो अगस्त को झॉसी में होने वाली विशाल कांवड़ यात्रा।मैं हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा कराई जाए।
उक्त बैठक में विधायक राजीव सिंह परीक्षा उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा माधोगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन mlc डॉ॰ बाबूलाल तिवारी जवाहरलाल राजपूत श्रीमती रश्मि आर्या रामरतन कुशवाहा ध्यान परिषद सदस्य रमा निरंजन रामतीप सिंघल राकेश गोस्वामी जितेंद्र सिंह सेंगर राठ विधायक मनीषा अनुरागी उत्तर सरकार के मंत्री मन्नू लाल कोरिजी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.