संगठन सृजन अर्थात बूथ तक मजबूती

झांसी संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुन्देलखण्ड जोन प्रभारी और पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी तथा प्रभारी अखिलेश गुरूदेव के मुख्य आतिथ्य तथा शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशाल बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सभी न पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्व वैज्ञानिक डा0 एपीजे अब्दुल कलाम को श्रंद्वाजलि अर्पित की।
बुन्देलखण्ड जोन प्रभारी गयादीन अनुरागी द्वारा संगठन के सृजन अभियान की समीक्षा की और किए गये प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि मेरी जन्मभूमि ज़रूर हमीरपुर है लेकिन मेरी कर्मभूमि झांसी है। मुझे पता है कि यहां के कांग्रेसजन जुझारू हैं और कर्मठ हैं। उन्होंने कहा कि हमें बूथ तक अपने कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी निभाना है।
शहर उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि जनता बैचेनी के साथ कांग्रेस को उम्मीदों के साथ देख रही है इसलिये बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं लेकिन हमें वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मान के साथ आमंत्रित करना चाहिए।
अमीरचंद आर्य ने कहा कि संगठन सृजन भाजपा को जवाब है और यह इंगित करता है कि कांग्रेस की विचारधारा से आज भी नयी पीढ़ी जुड़ने के लिए तत्पर है।
अखिलेश गुरूदेव ने कहा कि निश्चित रूप से संगठन सृजन अभियान से संगठन को मजबूती मिली है जो अगले चुनावों में देखने को मिलेगी।
पूर्व मेयर प्रत्याशी अरविन्द बब्लू ने कहा कि संगठन को अपनों से ही नुकसान पहुॅचाने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए और कहा संगठन सृजन अर्थात बूथ तक मजबूती ।
कोषाध्यक्ष भरत राय ने सकारात्मक और सारगर्भित अपने संबोधन में कहा संगठन सृजन ने एक बीज बो दिया है जिसे हमें महनत और ईमानदारी से सींचना है। यही आगे जाकर हमारे लिए लाभकारी फसल बनेगी।
पार्वती चौधरी ने कहा कि संगठन सजृन के बाद परिश्रम की आवश्यकता है।
प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने कहा कि नेतृत्व ने जिस तरह से निर्देशित किया है उन निर्देशों के अनुसार शहर झांसी में अक्षरशः पालन करके संगठन के सृजन पर कार्यवाही की जा रही है। जोन प्रभारी से सभी का साक्षत्कार जब वे चाहेंगे कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी 36 फ्रण्टल संगठन को बना दिया गया है। ब्लाक, मण्डल और वार्ड गठित किए गए हैं। प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट बराबर दी जाती रही है और लगभग कार्य पूरा किया जा चुका है।
सभा को संचालित करते हुए हाफिज शहनवाज खान और आभार डा0 काशीराम ने व्यक्त किया।
इस बैठक में अजय शर्मा, मुन्नी देवी अहिरवार, अखलाक मकरानी, प्रीति श्रीवास, अशोक कंसोरिया, मेकल बेकन, स्टेला मसीह, संकल्प अग्रवाल, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, ई0 शाहरूख खान, सोम तिवारी, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा,गीता दुबे, हरि ओम बृजवासी, आरिफ सलीम, साक्षी साहनी, पवन तिवारी, शिखा तिवारी, एमसी वर्मा, कुलदीप सोनी, दिनेश वर्मा, प्रवेश सचान, यथार्थ करौठिया, रशीद मंसूरी, शैलेष चतुर्वेदी, प्रीति दुबे, अशोक कुमार, प्रमोद अहिरवार, अनुज चौरसिया, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार फौजी, ई0 जगदीश लाल, विकास साहू, जितेन्द्र कुमार, एड0 अजय श्रीवास्तव, रिजवान, महक, काली चरण, संजीव गुप्ता, बादशाह भाई, अहमद रजा, गौरव त्रिपाठी, श्रीलाल, विकास कुशवाहा और मज़हर अली के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.