भक्ति और आस्था के साथ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा नांग पंचमी पर्व (चौरसिया दिवस)

झांसी। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी चौरसिया समाज के तत्वाधान में मंगलवार 29 जुलाई को नांग पंचमी पर्व चौरसिया दिवस के रूप में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। इस अवसर पर विविध धार्मिक, सामाजिक, सास्कृतिक कार्यकमो का आयोजन किया जायेगा जिसकी जानकारी देते हुये चौरसिया समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रहमचारी ने बताया कि 29 जुलाई मंगलवार को पानी वाली धर्मशाला के निकट स्थित श्री रामजानकी मन्दिर में चौरसिया समाज के तत्वाधान में प्रातः 9 बजे से हवन पूजन के उपरान्त मंदिर प्रांगण दोपहर 1 बजे मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी जो मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर पचकुंईया मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। जहां कलश में जल भरकर शोभायात्रा पंचकुईया से सिंधी होटल, मानिक चौक, बड़ाबाजार, मुरली मनोहर मंदिर से होते हुये गांधी रोड से सुभाष गंज आदि मार्गो से भ्रमण उपरान्त सुभाष गंज स्थित मुन्नालाल धर्मशाला पर सम्पन्न होगी। मंगलवार को ही मुन्नालाल धर्मशाला में अपरान्ह 3 बजे से बुन्देलखण्ड चौरसिया समाज अध्यक्ष, समाज सेवी व व्यापारी नेता सतीश चौरसिया एड मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यकमो के अन्तर्गत चौरसिया समाज के वरिष्ठ जनों (80 वर्ष या अधिक) एवं कक्षा 12 वी तक (75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त) मेधावी विद्यार्थियो के अलावा शिक्षा/खेल आदि अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने /सफलता हासिल करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान समारोह उपरान्त (प्रसादी) भण्डारा का आयोजन किया जायेगा।
No Previous Comments found.