सेंट एंथोनीज स्पोर्ट्स इवेंट के विजेताओं को बृजेंद्र यादव ने किया सम्मानित

झांसी। सेंट एंथोनीज़ स्पोर्ट्स इवेंट 2025 टूर्नामेंट का समापन समारोह कैथड्रल कॉलेज में सम्पन्न हुआ। समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र यादव (सचिव जिला क्रिकेट संघ,झांसी), विशिष्ट अतिथि फादर थार्टियस ब्रिट्टो, फादर सूसाई रथीनम, फादर पास्कल बेक रहे।
सेंट एंथोनीज़ यूथ कमीशन के सदस्य और झांसी के क्रिस्टियन समाज के विभिन्न चर्चों से आए खिलाड़ियों समारोह में उपस्थित रहे।
क्रिकेट में सेंट मुख्य अतिथि बृजेंद्र यादव ने एंथनी कैथेड्रल टीम को विजेता ट्रॉफी क्रिश्चियन यूनाइटेड "ए" ने उपविजेता टॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरुस्कार प्रदान किए। रोहन डेविड को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच रहे l
सीनियर लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट में तरुण प्रकाश विजेता रहे ,वही 100 मीटर दौड़ में शिवम खेतावास को प्रथम पुरस्कार मिला ।
समारोह का संचालन हर्षिता मैथ्यूज ने किया और अभार लिएंडर डीक्रूज ने प्रकट किया l इस मौके पर गैब्रियल, जेकब, प्रिंस , ऐश्वर , विशाल के साथ साथ सेंट एंथोनीज़ यूथ कमीशन के सदस्य और झांसी के क्रिस्टियन समाज के विभिन्न चर्चों से आए खिलाड़ियों समारोह में उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.