25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होगा तीसरा UPITS ओडीओपी हस्तशिल्पियों तथा महिला युवा उद्यमी करेंगे प्रतिभाग

झांसी : उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने अवगत कराया है कि दिनाँक 25 से 29 सितम्बर के मध्य आयोजित होने वाले तृतीय UPITS 2025 को सफल बनाने के लिए ओडीओपी हस्तशिल्पियों तथा महिला/MSME/युवा उद्यमी को प्रतिभाग कराया जाएगा। संयुक्त निर्यात आयुक्त, निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो निर्यात भवन द्वितीय तल 08 कैण्ट रोड कैसरबाग लखनऊ के निर्देशानुसार दिनाँक 25 से 29 सितम्बर के मध्य UPITS 2025 में नवोदित निर्यातकों तथा नियमित निर्यातकों के लिए क्रमशः ऐसे निर्यातक जिन्होनें वर्ष 2020-21 तथा इसके उपरान्त निर्यात करना आरम्भ किया हो। प्रतिभाग करने से पूर्व परिषद की सदस्यता www.upepc.org पर ऑनलाइन आवेदन करते हुये प्राप्त कर सकते है। 09 वर्ग मी० स्टॉल हेतु 15 हजार रुपए शुल्क Beneficiary name उ०प्र० निर्यात संवर्धन परिषद Bank name - बैंक ऑफ बड़ौदा Current A/c No-28100100012615, Current A/c No-BARBOLCANBS में जमा करना होगा। नियमित निर्यातको हेतु स्टॉल शुल्क 07 हजार रुपए वर्ग मी० व रॉ स्पेस हेतु शुल्क रू० 6500/- प्रतिवर्ग मी०। रॉ स्पेस हेतु न्यूनतम 18 वर्ग मी० बुक किया जाना आवश्यक है, जिसका शुल्क Beneficiary name -Indian Exposition Mart Limited Bank name Federal Bank, Current A/c No-13400200032149, IFSC Code-FDRL0001340
Branch Name- NoidaUP के नाम देय होगा। जनपद को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दोनों कैटेगिरी में प्रतिभाग कराना है अर्थात नवोदित में 02 तथा नियमित में 01 निर्यातक का प्रतिभाग जनपद से आवश्यक है।
UPITS 2025 ओडीओपी उद्यमियों हेतु जनपद झाँसी के ओडीओपी उत्पाद कोमल खिलौने तथा वस्त्र उत्पाद के निमाण/सेवा क्षेत्र/व्यवसाय से जुड़े उद्यमी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक स्टॉल का साइज 09 वर्ग मी० है। स्टॉल चार्जेज रू0 18,585/- संस्था IEML के बैंक खाते में जमा करनी होगी। UPITS 2025 महिला/MSME/युवा उद्यमी के अन्तर्गत महिला उद्यमी, पंजीकृत एम.एस.एम.ई ईकाई जिसके पास उद्यम पंजीकरण हो। MSME पंजीकृत युवा/युवा स्टार्ट, प्रत्येक स्टॉल का साइज 09 वर्ग मी० है। स्टॉल चार्जेज रू0 18,585/- संस्था IEML के बैंक खाते में जमा करनी होगी।
रिपोर्ट अंकित साहू
No Previous Comments found.