प्रवेश परीक्षा के अवसर पर ABVP द्वारा हेल्प डेस्क का आयोजन

झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी में चल रही प्रवेश परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया।
 
यह हेल्प डेस्क प्रातः 8:00 बजे से स्थापित किया गया, जहाँ परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा केंद्र की जानकारी, मार्गदर्शन, पेयजल व अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई। परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे सेवा भाव से छात्रों की सहायता की और उन्हें सकारात्मक ऊर्जा के साथ परीक्षा देने हेतु प्रेरित किया।
 
इस अवसर पर विभाग संयोजक हर्ष कुशवाहा ने कहा, "विद्यार्थियों की सेवा ही ABVP का प्रमुख ध्येय है। परिषद सदैव छात्रहितों के लिए तत्पर रहती है और आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्य करती रहेगी।"
 
हेल्प डेस्क के आयोजन मे प्रमुख रूप से जिला संयोजक फिरोज खान, इकाई मंत्री शुभम चतुर्वेदी, सूर्या सेंगर, आयुष्मान शर्मा, सिद्धार्थ भार्गव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
 
रिपोर्ट: आकाश कौशल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.