हेल्पिंग हैंड्स सेवा संस्थान द्वारा हरियाली तीज पर चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान

झांसी: आज हेल्पिंग हैंडस सेवा संस्थान के तत्वाधान मे हरियाली तीजोत्स्व के शुभ अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत माँ वैष्णों देवी मंदिर प्रांगड़ मे 200 पौधे रोपित कर एक शक्तिवन की स्थापना की गयी कार्यक्रम संयोजिका संस्था की महिला टीम लीडर श्रीमती प्रभा द्विवेदी ने बताया कि संस्था कि महिला टीम ने सर्वप्रथम हरियाली तीज का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम मे जज कि भूमिका मे उपस्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर बाजार कि प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना अवस्थी, श्रीमती माला मल्होत्रा, श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव ने हरियाली क्वीन का चयन किया जिसमे प्रथम स्थान श्रीमती साधना यादव, द्वितीय स्थान श्रीमती हेमलता, तृतीय स्थान श्रीमती चित्रा यादव ने हासिल किया सभी विजेताओं को अतिथियों ने ताज पहनाकर मोमेंटो प्रदान किया इसके उपरांत सदर विधायक झाँसी रवि शर्मा के मुख्य अतिथ्य एवं एड. महेंद्र कुमार निगम वरिष्ठ अधिवक्ता उरई जालौन के विशिष्ट अतिथ्य मे संस्था अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे पहाड़ी पर लगभग 200 पौधे रोपित कर एक शक्तिवन कि स्थापना की गयी ।
इस मौक़े पर संस्था संरक्षक नरेन्द्र दलमोत्रा, एड. अरुण प्रताप सिंह, राधे सिंह राजपूत, श्याम सुंदर पटेल, रविन्द्र मडोरा, सनद यादव, तरुण सक्सेना, मो. अकरम, मो. अजहर, सुधीर झा, जय किसन, श्रीमती ज्योति वर्मा, सीमा पाल, लक्ष्मी पाछोरिय, मीणा नायक, नेहा गुप्ता, नेहा नायक, आरती गुप्ता, रीता यादव, रजनी वर्मा आदि उपस्थित रही संचालन सुलभ टिकरिया एवं मो. अकरम ने किया अंत मे राजेंद्र चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट अंकित साहू
No Previous Comments found.