अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वधान में संपन्न हुआ हरियाली तीज का कार्यक्रम

झाँसी: अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समाज की अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माधोगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती शीतल कुशवाहा रहीं। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुशीला कुशवाहा और श्रीमती जयश्री कुशवाहा भी उपस्थित थीं। जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'हरियाली क्वीन' प्रतियोगिता रही, जिसमें श्रीमती मनाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्रीमती सुषमा द्वितीय और श्रीमती श्वेता तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता बहनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज की विभिन्न महिलाएं, जिनमें ब्रज माला, सुनीता, राधा, अर्चना, भगवती रानी भारती नीता मनीषा नीलम नीलू कुसुम भारतीउपस्थित रहीं और हरियाली तीज के पारंपरिक उल्लास का अनुभव किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती विनीता कुशवाहा ने किया, और अंत में श्रीमती कमलेश कुशवाहा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन समाज में एकता और पारंपरिक त्योहारों के प्रति उत्साह को दर्शाता है।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.