मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 24 ट्यूबलर बैटरी और अवैध हथियार बरामद

झाँसी/रक्सा। पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रक्सा पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। 30 जुलाई 2025 को रक्सा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि अन्य 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों में शब्बीर यादव, असरार, आकाश, शाकिब और शेखर शामिल हैं, जो सभी झाँसी के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 24 ट्यूबलर बैटरियां (कीमत लगभग ₹3,00,000) और एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह क्षेत्र में वाहन व बैटरी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
No Previous Comments found.