संघर्ष सेवा समिति कार्यालय मनाया गया अनिल पाठक एवं राजू सेन का जन्मदिवस

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के पारिवारिक कार्यक्रमों के क्रम में लगातार जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल पाठक एवं डॉ० संदीप के सुख दुख के साथी राजू सेन का जन्मदिवस मनाया गया। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आमंत्रित कर दोनों का तिलक एवं माल्यार्पण कर केक काटा गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जन्मदिवस और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं। अनिल पाठक विगत कई वर्षों से राजनीति के साथ समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में सहभागिता करते आ रहे हैं वे संघर्ष सेवा समिति के साथ भी कई सामाजिक कार्यों में सम्मिलित रहे। वहीं राजू सेन डॉक्टर संदीप के 30 वर्ष पुराने मित्र हैं और अनवरत समाजसेवा के साथ कार्यालय पर भी अपनी बहुमूल्य सेवायें देते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा आज दोनों सदस्य जिनका जन्मदिवस संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मनाया गया यह मेरे जीवन का अभिन्न अंग है। दोनों सहयोगियों ने एक कुशल सलाहकार एवं सहयोगी की तरह मेरा सहयोग किया है। आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर मैं कामना करता हूं आप दोनों पर माता रानी की कृपा बनी रहे, आपका जीवन मंगलमय एवं भविष्य उज्जवल हो। इस अवसर पर प्रियांशु पाठक, धीरज साहू, धर्मेंद्र खटीक, सचिन पुरोहित, धर्मेंद्र, संदीप नामदेव, ऐश्वर्य सरावगी, अक्षय, कमल मेहता, बसंत गुप्ता, महेंद्र रायकवार, रेशमा, सुशांत गेड़ा, मास्टर मुन्नालाल, मोना रायकवार, राहुल रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, सुमन साहू आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.