बड़े धूमधाम से मनाया गया 23 में तीर्थंकर 1008 श्री पारसनाथ भगवान जी का मोक्ष कल्याणक दिवस

झांसी। आज दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र करगुवा जी झांसी में मुनि श्री 108 अविचल सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं वाणी भूषण शास्त्री श्री शशिकांत जी ग्वालिय के निर्देशन में मोक्ष सप्तमी पर्व एवं श्री पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे से श्री जी की शोभायात्रा मंदिर की प्रांगण से प्रारंभ होकर मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 गेट नंबर 2 से होते हुए गेट विश्वविद्यालय पुलिस चौकी पहुंची वहां से पुनः मंदिर की प्रांगण में वापस आई जहां पर मूलनायक श्री 1008 पारसनाथ भगवान जी का अभिषेक शांति धारा की गई शांति धारा करने का सौभाग्य डॉक्टर निर्देश जैन डॉक्टर अमित जैन डॉ नरेंद्र कुमार जैन डॉक्टर स्नेहा जैन डॉक्टर रोमी जैन दीपक जैन वेध डॉ लालचंद जैन पारस जैन आदि को प्राप्त हुआ श्री जी के चरणों में प्रथम और मुख्य लाडू चढ़ाने का सौभाग्य करगुवा जी महिला मंडल को प्राप्त हुआ जिसमें श्रीमती श्वेता जैन श्रीमती प्रीति शिरोमणि जैन शैली जैन स्वाति जैन रानी जैन कल्पना जैन कामना जैन उषा जैन सरोज जैन प्रीति कुलदीप जैन रेखा जैन छतरपुर आशा जैन प्रिया जैन प्रीति जैन मगरपुर हेमा जैन स्वाति आस्था रक्षिता जैन दयाक्षी जैन प्रेरणा जैन बबिता जैन प्रभा जैन शशि जैन मेघा जैन नीलम जैन रचना जैन लोक पथ संगीता जैन रचना रंजीत जैन ज्योति जैन एवं समस्त महिला मंडल एवं द्वितीय और अन्य लाडू चढ़ाने का सौभाग्य शिरोमणि जैन मनोज जैन अछरौनी भागचंद जैन विनोद जैन ठेकेदार कमल जैन शिवाजी बीके बीके जैन साहब विजय जैन पंचकुनिया डॉ अभय जैन ओमप्रकाश जैन कमल जैन लोकपथ मयंक भैया जी नरेंद्र जैन अमित जैन नारायण बाग ने आदि ने प्राप्त किया इस अवसर पर मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज ने अपने आशीष बच्चन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दया भावना एवं जीवो पर दया करने एवं सद्भावना एकता के साथ रहने का उपदेश दिया इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत समिति के महामंत्री श्री कमल जैन लोकपथ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की जैन समाज के 23 में तीर्थंकर भगवान पारसनाथ जी के मोक्ष कल्याण दिवस पर इतनी बारिश के बाद भी आप लोग भक्ति भाव से उपस्थित हुए आप सभी का स्वागत है वही कार्यक्रम के संयोजक विनोद जैन ठेकेदार संजय जैन छतरपुर राजीव जैन अहिंसा भागचंद जी जैन निर्माण मंत्री करगुवा जी राजेंद्र जैन बिजना अशोक जैन राजकुमार जैन बाबा मंत्री तीर्थ क्षेत्र करुणस्थली एवं चंद्रोदय तीर्थ सभी ने अपने विचार व्यक्त किया ।
आए हुए सभी अतिथि एवं समाज के भोजन की व्यवस्था श्री आदिनाथ भक्तांमर मंडल करगुवा जी के द्वारा की गई जिसमें शिरोमणि जैन एडवोकेट राजेंद्र जैन संजय जैन कुलदीप जैन वीरेंद्र जैन नेएडा सत्यजीत जैन सिद्धार्थ जैन नवीन जैन पाढरा रवि कंधारी वीरेंद्र जैन बुढपुरा संतोष जैन जल निगम अमित जैन अंकित जैन फूलचंद जी जैन रौनक जैन संजय जैन कर्नल दिनेश जैन बक्सा वाले प्रवीण जैन कासलीवाल मुकेश जैन वीडियो प्रमोद जैन बाबा रानू जैन सुनील जैन दाऊ ममता विमल जैन राजकुमार जी रेलवे डॉक्टर अभिषेक जैन मयंक जैन प्रिया जैन अंशुल जैन पायस जैन प्रियांशु जैन आदि लोगों के सहयोग से संपन्न किया गया कार्यक्रम का संचालन अतिशय क्षेत्र करगुवा मंत्री शिरोमणि जैन ने किया एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार पंचायत समिति के महामंत्री कमल जैन लोकपथ ने किया।
No Previous Comments found.