अधिवक्ता मध्यस्थ हेतु आवेदन करें 5 अगस्त तक

झांसी : अपर जिला जज/सचिव ने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के तत्वाधान में जनपद झांसी में उत्तर प्रदेश मध्यस्थता नियमावली 2021 के अनुसार मध्यस्थों का चयन किया जाना है, उक्त नियमावली में विहित शर्तों के अनुसार ऐसे अधिवक्ता मध्यस्थ के रूप में चयनित किए जा सकते है जिनको कम से कम 10 वर्ष का विधिक व्यवसाय करने का अनुभव हो तथा ऐसे मध्यस्थों का चयन उपरोक्त नियमावली के नियमों के अधीन ही किया जाएगा जो अधिवक्ता उक्त नियमावली के अधीन मध्यस्थ के रूप में कार्य करने की पात्रता रखता व इच्छुक हो, तो वह निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन कर सकता है।
साथ ही यह भी आवश्यक है कि वह अपने शैक्षणिक प्रपत्र अथवा अन्य योग्यता का प्रपत्र जो आवश्यक हो उसको भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके दिनांक 05 अगस्त 2025 की शाम 04 बजे तक सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के कार्यालय में प्रेषित कर सकते है। बार एसोसिएशन/दि लायर्स एसोसियेशन के माध्यम से उक्त तिथि व समय तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झासी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को आदिल जाफरी प्राप्ति (Acknowledgement) प्रदत्त करेंगे तथा बार संघ, झांसी के माध्यम से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अजितेन्द्र तिवारी डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल प्राप्ति (Acknowledgement) प्रदान करेंगे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.