हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस वर्ष 4.6 करोड़ से अधिक तिरंगा फहराने का लक्ष्य

झांसी: मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ ‘हर घर तिरंगा अभियान-2025’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को प्रदेशभर में एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और जिलाधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ उत्साह, उमंग और जनभागीदारी के साथ आयोजित किया गया था। इस बार भी वृहद् प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को पुनः तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित करने के लिये पूरे प्रदेश में वातावरण निर्मित किया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत इस वर्ष 4.6 करोड़ से अधिक तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग व अन्य निजी सिलाई केन्द्रों के माध्यम से झण्डों का निर्माण कराया जाये और पंचायत भवनों, जन सेवा केन्द्रों, राशन केन्द्रों, तहसील, विकास खण्ड, पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी, डाकघर आदि में विपणन की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बाइक और साइकिल रैलियाँ, युवा परेड और सामुदायिक तिरंगा यात्राएँ आयोजित की जाएं। राष्ट्रीय गौरव, एकता और देशभक्ति की चेतना के संदेश को मजबूत करने के लिए स्कूली बच्चों, युवाओं और सभी क्षेत्रों के नागरिकों को शामिल किया जाए। शैक्षणिक संस्थानों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा-थीम वाली लाइटिंग, भित्ति चित्रों और रंगोली कला से सजाया जाए। नागरिकों को ‘सेल्फी विद तिरंगा’ अभियान में भाग लेने तथा राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें निर्दिष्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि दिनांक 08 अगस्त, 2025 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समारोह का भव्य आयोजन पूर्ण जन भागीदारी एवं उत्साह के साथ कराया जाये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में काकोरी शताब्दी महोत्सव समापन समारोह का आयोजन शहीद स्मारक-काकोरी में किया जायेगा। सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा सुनिश्चित करायी जाये। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेना व अर्द्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों व स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया जाये। 
यह भी निर्देश दिये कि दिनांक 08 व 09 अगस्त 2025 को सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को तिरंगा राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। डाक विभाग से समन्वय स्थापित सीमाओं पर सैनिकों व अर्द्धसैनिकों बलों को तिरंगा राखी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। शहीद स्मारकों, अमृत सरोवर, पार्क आदि पर पुलिस व सेना के बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रधुन का वादन कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को यह भी अवगत कराया जाए कि प्रत्येक नागरिक आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों आदि में तिरंगा झंडा को पूरे सम्मान और झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक द्वारा इसका दुरुपयोग न किया जाये। 
इस बैठक के दौरान संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा 2025’ अभियान 2 से 15 अगस्त के बीच तीन अलग-अलग चरणों में चलाया जाएगा। दिनांक 2 से 8 अगस्त तक चलने वाले इस प्रारंभिक चरण का उद्देश्य रचनात्मक पहलों के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है। इस चरण के तहत शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा-थीम वाली दीवारों, भित्ति चित्रों और रंगोली कला से सजाया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनियाँ स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएँगी।
दिनांक 9 से 12 अगस्त के बीच आयोजित होने वाला दूसरा चरण जन-आंदोलन और उत्सव पर केंद्रित होगा। भव्य सांस्कृतिक उत्सव (तिरंगा महोत्सव) और मेले आयोजित किए जाएँगे, जिनमें स्थानीय कलाओं, शिल्पों और उत्पादों, विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा तिरंगे थीम पर बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस चरण में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बाइक और साइकिल रैलियाँ, युवा परेड और सामुदायिक तिरंगा यात्राएँ भी आयोजित की जाएँगी। बाज़ारों और सार्वजनिक स्थलों को सजाया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वजों का वितरण मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। दिनांक 13 से 15 अगस्त के बीच मनाए जाने वाले अंतिम चरण में ध्वजारोहण समारोह और प्रमुख सरकारी भवनों, संस्थानों, पुलों बांधों, सार्वजनिक स्थलों तिरंगा लाइंटिंग से प्रकाशित किया जायेगा। 
बैठक में प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव पंचायतीराज अनिल कुमार, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरुप्रसाद, प्रमुख सचिव होमगार्ड्स राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी, राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी सहित झांसी एनआईसी में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
रिपोर्ट अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.