निःशुल्क स्वास्थ्य एवम् जांच शिविर का आयोजन

झांसी । आज वरिष्ठ फिजिशियन डॉ वी के निरंजन एवम् उनके सहयोगी डॉ प्रदीप साहू, डेंटल सर्जन के द्वारा 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।
सभी मरीजों की निःशुल्क जांचें जिसमें शुगर, हीमोग्लोबिन,, अस्थमा , ब्लड प्रेशर, आदि।
शुगर के 60मरीज, बीपी के 40मरीज, अन्य रोगों से पीड़ित लगभग 50मरीजों का इलाज किया गया।
बेटी इंजीनियर आकृति पटेल युवा (इंटीरियर डिजाइनर) ने सभी गण मान्य शुभचिंतकों के साथ फीता काट कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।
डॉ वी के निरंजन, वरिष्ठ फिजिशियन ने केक काटकर 25 वर्षों से निरंतर झांसी जनपद की जनता में सेवारत,, आभा क्लीनिक/मेडिकल स्टोर,, को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर झांसी, ललितपुर जालौन की विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा आर.पी.निरंजन, आदरणीय बड़े भाई कुर्मी समाज की शान,MLC प्रतिनिधि श्री आर पी निरंजन,, वार्ड नंबर 31की पार्षद श्रीमती रितिका गौरव तिवारी, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के युवा, यशस्वी बुंदेलखंड अध्यक्ष भाई अवधेश निरंजन, महामंत्री विनोद निरंजन,, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सूबेदार  एन डी पटेल , भारत विकास परिषद, धन्वंतरि शाखा झांसी के अध्यक्ष डॉ दीपा राय,, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन एच. पी. राय, महिला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रवि कुमार, सचिव डॉ नीलम रवि कुमार ,, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता , अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष  शिरोमणि शर्मा, सीओ सिटी  जी. डी. कटियार , राजेश सचान, एस के सचान , श्रीवास्तव , डॉ बुधौलिया , सत्यकाम पुरोहित, इंजीनियर हरपाल गंगवार, इंजी. अनिल साहू, डॉ आर्यन पटेल , बृजेश कुशवाहा एम आर,ओमश्री पैथोलॉजी की ओर से सभी निःशुल्क जांचें की गई।
अंत में शिविर संयोजिका श्रीमती ममता निरंजन, महिला अध्यक्ष बुंदेलखंड, ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत, सम्मान, और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.