बटन दबाते ही जनपद के किसानों के खातों में पहुंचे 41करोड़ 35लाख रुपए

झांसी: कृषि उप संभागीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को एक बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत बैंक खातों में जमा कराई गई किसान सम्मान निधि।
जनपद में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 20वीं किस्त जारी किए जाने का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय सभी विकासखंड सभागार, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, सहकारिता विभाग की मंडियां, मंडी, कृषक उत्पादन संगठन के कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रसारित प्रदर्शित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जन प्रतिनिधियों सहित उपस्थित अधिकारियों एवं सम्मानित किसानों द्वारा देखा और सुना गया।कृषि उपसंभागीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अनेकों किसानों ने देखा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामनरेश तिवारी राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा ने उपस्थित किसानों सहित जनपद के 206766 योजना अंतर्गत लाभार्थी किसानों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपनी संबोधन में कहा कि वर्ष 2019 से यह योजना सतत रूप से जारी है। जिसमें वर्ष में रुपये 6000 तीन किस्तों में किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना सतत रूप से जारी है जो कि किसानों की छोटी-मोटी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मददगार है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार से बिचौलियों का समावेश नहीं नहीं है।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम,जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र राय, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, लल्ला सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,अनिल कुमार सहित उपकृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.