माँ बेतवा का जल भरकर,कंधों पर कांवड़ पैरों में छाले और होठों पर मुस्कान के साथ भक्ति में झूमे हजारों कावड़िया

झाँसी: बुन्देलखण्ड कांवड़ यात्रा समिति (रजि.) के तत्वावधान एवं अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में विशाल कांवड़ यात्रा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया। हजारों कांवड़ यात्री रामराजा सरकार ओरछा धाम से वीरभूमि झाँसी महानगर के ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां भोलेनाथ का श्रद्धा भक्ति पूर्वक जलाभिषेक सम्पन्न हुआ। कावड़ यात्री सुबह करीब 10 बजे बेतवा नदी के तट से जल भरकर, कंधों पर कावड़, पैरों में छाले, होंठों पर मुस्कान के साथ दर्जनों बैंड बाजों, ढोल - नगाड़ों, डीजे की धुनों पर झूमते नजर आए। ऐसा लग रहा था मानों नगर की सड़कों पर शिवभक्ति का सैलाब उमड़ आया हो। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने यात्रा मार्ग पर जगह जगह पुष्पवर्षा करके श्रद्धालुओं का स्वागत किया। झाँसी नगर प्रवेश पर बस स्टैंड से हजारों महिला श्रद्धालुओं ने कलश लेकर कावड़ यात्रा में सहभागिता की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए राजकीय हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होना आकर्षण का केन्द्र रहा। नगर के प्रमुख ईलाइट चौराहा पर बने विशाल मंच से मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती एवं भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के मुख्य आतिथ्य में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, नेताओं, समाजसेवियों, व्यापारियों ने पुष्पवर्षा करके कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड कावड़ यात्रा समिति (रजि.) झांसी के अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने कहा कि यह कावड़ यात्रा भारत की धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परम्परा की त्रिवेणी हैं। जो प्रतिवर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इतिहास रच रही हैं।
इस अवसर पर अभिषेक सोनकिया ,संजीव अग्रवाल लाला, रुपेश नायक ,रोहित गोठनकर, वरुण जैन ,अमन जैन, आकाश पांडे ,पंकज शुक्ला ,सत्यम महाराज,कमल शर्मा ,राहुल रावत, दीपक नायक ,सोंटी नायक ,राजा नायक ,निखिल नायक ,अजय चड्ढा ,सुमित उपाध्याय, आकाश साहू, सोनू नामदेव, नीलेश शर्मा, मंगल श्रीवास्तव ,मनमोहन गैड़ा, मयंक श्रीवास्तव, वीरेंद्र वर्मा, सक्षम शुक्ला, राहुल कुशवाहा, सुनील नैनवानी, अमित अवस्थी, अंकित राय, प्रतिमा ओझा, रश्मि मिश्रा, प्रमिला झा, चौहान सिंह यादव ओरछा, सुमन पुरोहित, नीलम सकरैया, ठाकुर वैष्णवी सिंह, बबीता ओझा, कल्पना वर्मा, रजनी वर्मा, शैली ओझा, कविता शर्मा, नंदा यादव, इंदिरा परिहार, सीमा शर्मा, उमेश पांडे, उर्मिला पटेरिया, अनीता चौरसिया, सुधा गुप्ता, सुनीता साहू, संगीता जोशी, मुदिता साहू, स्पहा श्रीवास्तव, रोशनी वर्मा, सीमा रजक, दुर्गेश नंदिनी, सीमा चौबे, प्रतिमा कुलकर्णी, रंजना तिवारी, राजेश पाल, योगेंद्र पाल, चित्रा सिंह, प्रीति शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा एवं आभार बुन्देलखण्ड कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने व्यक्त किया
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.