राजकीय पैरामेडीकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित हुई छात्रवृत्ति से सम्बन्धित मण्डल स्तरीय कार्यशाला

झांसी : वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पोर्टल में सशोधन समय सारिणी आदि का प्रस्तुतीकरण व हितधारकों की समस्याओं के निराकरण व प्रश्नोत्तर के लिये राजकीय पैरामेडीकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में छात्रवृत्ति से सम्बन्धित मण्डल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला में जनपद झांसी के 118 इण्टर कॉलेज, 105 डिग्री कॉलेज इसके साथ ही जनपद जालौन के 155 एवं जनपद ललितपुर के 67 शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी उपस्थित रहें। इनके साथ-साथ उप निदेशक समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ ए०के सिंह,सहायक निदेशक समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सिद्धार्थ मिश्रा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक समाज कल्याण, उप निदेशक अल्संख्यक कल्याण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी उपस्थित रहे। कार्यशाला को सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्रवृत्ति योजना बहुत ही संवेदनशील योजना है। उक्त योजना के लाभ से कोई भी छात्र/छात्रा वंचित न रहे इसलिये इस उपयोगी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। अतः समस्त शिक्षण संस्थायें इस कार्यशाला में दी जा रही समस्त जानकारी को ग्रहण करते हुये छात्रवृत्ति की समस्त कार्यवाही करें।
तत्पश्चात सिद्धार्थ मिश्रा, सहायक निदेशक समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम छात्रवृत्ति की आय सीमा, आयु सीमा एवं अन्य पात्रता सम्बन्धी शर्तों के सम्बन्ध समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया गया। तत्पश्चात अवगत कराया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष मास्टर डाटा फीड किया जाता है. उक्त कार्य हेतु वांछित अभिलखों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु छात्र/छात्राओं के वांछित अभिलेख, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समूहवार शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति की दरें पोर्टल इंटीग्रेशन इत्यादि की सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समस्त प्रक्रिया को 10 स्टेप प्रोसेस फ्लो चार्ट के रूप में प्रदर्शित करते हुये सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारिणी शासन द्वारा निर्धारित की जा चुकी है। उक्त समय सारिणी के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु मास्टर डाटा, आवेदन करने एवं भुगतान की तिथि से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
AISHE वैलिडेशन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि AISHE वैलिडेशन/ रिस्पांस में प्रदर्शित विश्वविद्यालय को एफिलियेशन में संस्था द्वारा चयन किया जायेगा। संस्था को एक विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालय से एफिलियेशन के साथ-साथ रेगुलेटरी अथारिटी से एफिलियेशन प्राप्त होने पर वही विश्वविद्यालय मान्य होगा जो AISHE रिस्पांस में आया होगा तथा रेगुलेटरी अथारिटी एक्जेम्प्ट होगी (AISHE कोड C से प्राप्त होने पर)। AISHE रिस्पांस में प्रदर्शित विश्वविद्यालय मान्य होगा तथा रेगुलेटरी अथारिटी ही एक्जेम्प्ट होगी (AISHE कोड U से प्राप्त होने पर)। संस्था को केवल रेगुलेटरी अथारिटी से एफिलियेशन प्राप्त होने पर AISHE रिस्पांस में प्रदर्शित रेगुलेटरी आथारिटी मान्य होगी। (AISHE कोड S से प्राप्त होने पर)। वित्तीय वर्ष 2025-26 से OTR (One Time Registration) की व्यवस्था स्टेट पोर्टल पर की जा रही है। छात्रों को सर्वप्रथम NSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुये स्टेट पोर्टल पर आवेदन पत्र भरना होगा। NSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एक बार ही होगा जिसके उपरान्त स्टेट पोर्टल पर छात्र का व्यक्तिगत विवरण स्वतः अपडेट हो जायेगा। छात्रों के व्यक्तिगत विवरण जो आधार कार्ड में दर्ज है स्वतः ऑटोफेच होगा। यदि आधार कार्ड में कोई डाटा गलत है तो उसे सुधारने हेतु छात्रों को अवगत करा दें। वित्तीय वर्ष 2025-26 से समस्त शिक्षण संस्थानों की जियो टैगिंग की जायेगी। प्रत्येक स्तर पर मास्टर डाटा लॉक / सत्यापित होने पर सर्टिफिकेट स्वतः जारी होगा। मास्टर डाटा संस्था/ विश्वविद्यालय/जिला समिति से सत्यापित होने के उपरान्त ही आवेदन पत्र संस्था से अग्रसारित होगा। संस्था / विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा में लॉक की गयी सीटों के अन्तर्गत ही आवेदन पत्र संस्था से अग्रसारित होंगे। इसके साथ ही वर्ष 2025-26 से INO (Institute Nodal Officer) एवं HOI (Head of institution) तथा छात्रों की बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन अनिवार्य की गयी है।
अन्त में श्रीमती ललिता यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी द्वारा उपस्थित हुये समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.