स्वतंत्रता दिवस समारोह (IDC-2025) के अंतर्गत झांसी मंडल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

झांसी। स्वतंत्रता दिवस समारोह (IDC-2025) के अंतर्गत दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 04 अगस्त 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, कम्बाइंड क्रू लॉबी एवं टीटीई लॉबी में स्वच्छता जागरूकता संबंधी सेमिनार, प्रशिक्षण सत्र एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्टेशन स्टाफ, पर्यवेक्षकों तथा सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु प्रशिक्षित किया गया। उन्हें स्टेशन परिसरों में साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन एवं यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की दिशा में उपयोगी जानकारियाँ दी गईं।
इस अवसर पर मंडल के अन्य स्टेशनों – बांदा, महोबा, ग्वालियर, चित्रकूटधाम कर्वी, टीकमगढ़ आदि पर भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम "स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत" को सार्थक रूप दिया जाए।
झांसी मंडल द्वारा चलाए जा रहे यह अभियान न केवल स्टेशनों की स्वच्छता में योगदान दे रहे हैं, बल्कि रेलकर्मियों एवं यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित कर रहे हैं।
No Previous Comments found.