रामलला के दर्शन करके वापस लौंटीं महिलाओं का पार्षद अमित राय ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मान

झांसी । आज नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 भट्टा गांव के पार्षद अमित राय ने वार्ड की मातृशक्ति को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 2 दिन पूर्व  बस से रवाना किया था आज यात्रियों का जत्था लौटकर जब वापस महानगर के भट्टा गांव पहुंचा तो पार्षद अमित राय के द्वारा राम लाल के दर्शन के लिए गयीं सभी महिलाओं ,युवतियों और पुरुषों को वस्त्र तथा धनराशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व भट्टा गांव से लगभग 75 महिलाओं को पार्षद अमित राय के द्वारा अपने खर्चे पर रामलाल दर्शन के लिए भेजा था और सारी व्यवस्थाएं अमित ने अपनी ओर से की थी यात्रा से लौटने पर महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रामलाल के दर्शन हुए हैं और सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थी अमित को रामलाल सुखी रखें।यात्रा पर गयीं खुशी राय ने बताया कि यात्रा में कोई भी परेशानी नहीं हुई सभी सुविधाएं अमित भैया के द्वारा की गई थी हम सब ने वहां रामलाल के दर्शन तो किये ही साथ में अन्य मंदिरों के भी दर्शन करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ और आज यात्रा के बाद लौटने पर अमित भैया के द्वारा सभी महिलाओं को साड़ी धनराशि देकर सम्मानित किया गया है। खुशी ने कहा इससे पूर्व में भी यहां पार्षद रहे हैं पर कभी किसी ने ऐसी पहल नहीं की। भगवान भैया को सुखी रखें और वह जल्द ही विधायक बने। यात्रा को लेकर पार्षद अमित राय ने बताया कि क्षेत्र की मातृशक्ति को अयोध्या की यात्रा कराई है मैं बहुत खुश हूं। मैं एक संकल्प लेता हूं कि हर दो-तीन महीने में माता बहनों को रामलाल के दर्शन के लिए भेजूंगा। जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हुआ था तो घर-घर जाकर पीले चावल बांटें थे तभी सभी महिलाओं ने कहा था कि हमें दर्शन कैसे होंगे तब मैंने यह सोच लिया था कि मैं जल्द ही सभी को रामलाल के दर्शन करने के लिए अयोध्या भेजूंगा और यह पुण्य कार्य करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर  लाला परिहार, जमुना ठेकेदार, स्वामी राय, रामकुमार राय, राजेश राय, सुधीर कुशवाहा, राजोतिया जी, राजू भाई,, अर्जुन मुठेले, चंद्रभान अहिरवार, मंगल कुशवाह, दीपक वर्मा, चुनमुन भाई, सुशील, रितेश कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, रोहित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.