गुसाईं पुरा स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर पर सावन माह के चलते कमेटी द्वारा सुबह प्रतिदिन हो रहा महा रुद्राभिषेक

झांसी। आज श्री श्री 1008 श्री पंचमुखी महादेव मंदिर गुसाईपुरा मानिक चौक स्थित पर मंदिर कमेटी द्वारा सावन माह में सुबह प्रतिदिन की भांति आज चौथे सोमवार को भी भोलेनाथ का विधिवत रुद्राअभिषेक किया गया।
सभी ने मिलकर भोलेनाथ के अभिषेक में दूध दही घृत शहद शक्कर, इत्र जल इत्यादि से अभिषेक के पश्चात फूल माला बेलपत्र धतूरा अक्षत सतनाजा भांग भस्म गुलाल वस्त्र इत्यादि से श्रृंगार किया।
पंडित मोंटू महाराज, पंडित बद्री दुबे जी, पंडित मनमोहन मिश्रा पंडित हनी द्वारा अभिषेक कराया गया।
मंदिर कमेटी में उपस्थित विष्णु साहनी, वैभव भारत बट्टा , राजीव सक्सेना, राजेश कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल , राजीव गर्ग, रामू अग्रवाल, मोहित कंचन,अंकित अग्रवाल, संजय शिवानी, दीपक बट्टा, सनी बट्टा , समीर अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, टकसारी जी , राहुल बरसैयां संजीव रूसिया , सागर आदि एवं महिलाएं उपस्थित रही ।
No Previous Comments found.