माँ शीतला देवी मंदिर पर रामधुनी संकीर्तन आयोजित बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु,

झाँसी। श्रावण मास में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों की कड़ी में खटकयाना महाकाली स्थापना स्थल के निकट मोहल्ला सराय में उत्तर मध्य रेल मज़दूर यूनियन रेलवे वर्कशॉप शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकुमार विश्वकर्मा के आवास पर 24 घण्टे का रामधुनी संकीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रामकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि यह राम नाम संकीर्तन विश्वकर्मा परिवार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन 11 जुलाई को झाँसी क़िले के सामने स्थित भगवान शिव-पार्वती मंदिर में भण्डारे एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया जायेगा।उन्होंने बताया कि झाँसी में पंचकुइयाँ स्थित प्रमुख माँ शीतला देवी मंदिर के अलावा सिर्फ़ दो या तीन ही और मंदिर माँ शीतला देवी के उपलब्ध हैं। पंचकुइयाँ स्थित प्रमुख माँ शीतला देवी मंदिर की ही तरह उनके आवास पर बना मंदिर भी अंग्रेज़ों से भी पूर्व लगभग 200 वर्ष से भी अधिक प्राचीन है। कहा जाता है कि 1857 के ग़दर में अंग्रेज़ों के प्रकोप से बचने के लिये सैकड़ों लोगों ने छुपकर इस मंदिर में अपनी जान बचायी थी, तभी से इस मंदिर की महत्ता बहुत अधिक हो गयी है। माँ शीतला देवी के मंदिरों को शक्तिपीठ माना जाता है। उनके आवास पर अपनी कुलदेवी मानकर शहर के अधिकांश सर्राफ परिवार माँ शीतला देवी के मंदिर में पूजन-अर्चन व मन्नत माँगने आते हैं, जिनकी पूर्ति होने पर वे यहाँ अक्सर अनुष्ठान भी कराते रहते हैं।
आयोजन में कमल कांत विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन विश्वकर्मा, आनन्द मोहन, अमित विश्वकर्मा, एडवोकेट गिरीश विश्वकर्मा, अंशुमान विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, तरुण विश्वकर्मा, देवांश विश्वकर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, ममता विश्वकर्मा, सुमन विश्वकर्मा, भारती विश्वकर्मा, दिव्यांका विश्वकर्मा, रामजी, बृजेश शर्मा एडवोकेट तहसील, आदि मौजूद रहे।
No Previous Comments found.